पुरवा (उन्नाव)। थाना पुरवा के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को परामर्श दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित दम्पतियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी पुरवा तेज बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक पुरवा तथा समाजसेविका शरला सिंह मौजूद रही। परामर्श के दौरान अधिकारियों ने पति-पत्नी के आपसी विवादों को गंभीरता से सुना और समझाया। आपसी सहमति बनने के बाद पाँच विवादित दम्पतियों को सकुशल विदा किया गया। परामर्शकर्ताओं ने दम्पतियों को आपसी तालमेल, सामंजस्य और सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा दी। अधिकारियों ने कहा कि संवाद ही किसी भी पारिवारिक मतभेद के समाधान की कुंजी है। परामर्श के माध्यम से परिवारों में शांति और सौहार्द कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।



