लखनऊ: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। जुलाई 2025 में बैंकों के करेंसी चेस्ट और पब्लिक एक्सचेंज काउंटर से आए नोटों की जांच के दौरान कुल 24 जाली नोट बरामद हुए। इनमें ₹50 के 6, ₹100 के 14 और ₹2000 के 4 नोट शामिल हैं।
जांच के बाद RBI अधिकारियों ने महानगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये नकली नोट विभिन्न बैंकों की शाखाओं से जमा किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सभी नोट जाली हैं।अपराधों पर कार्रवाई की जाती है। यदि मामला अदालत तक जाता है, तो फॉरेंसिक जांच के लिए इन नकली नोटों को नोट प्रिंटिंग प्रेस या संबंधित प्रयोगशालाओं में भेजा जा सकता है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नकली नोट किन स्रोतों से बैंकों तक पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि यह संभव है कि किसी संगठित गिरोह द्वारा नकली नोट सिस्टम में डाले गए हों।