लखनऊ: आलमबाग इलाके में तीन साल की दिव्यांग बच्ची से रेप कर झाड़ी में फेंक दिया। दरिंदगी से बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गहरा घाव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान बच्ची को लोकबंधु अस्पताल ले गई। स्थिति गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया घटना के समय बच्ची अपने मां-बाप के साथ आलमबाग में मेट्रो पुल के नीचे सो रही थी। अज्ञात व्यक्ति उसका मुंह दबाकर अपने साथ ले गया।
उसके साथ रेप करके फरार हो गया।वूमेन पावर लाइन की टीम बच्ची को नाजुक हालत में लेकर पहुंची है।घटना 4 और 5 जून की मध्य रात की है। पीड़ित परिवार उन्नाव का रहने वाला है। यहां कबाड़ बीनता है। पुलिस ने बताया कि रात में बच्ची मेट्रो स्टेशन के नीचे मां के साथ सो रही थी। थोड़ी दूरी पर पिता सोया था। रात करीब 2 बजे एक व्यक्ति ने उन्हें जगाकर बताया कि खून से लथपथ बच्ची थोड़ी दूर पर पड़ी है। मां-बाप मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।