लखनऊ: शनिवार को कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल आलमनगर शाखा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रामप्रवेश और के०एन०पांडे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों की उपलब्धियों व मेहनत की सराहना की गई
समारोह में 33 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. कोलंबिया स्कूल के प्रबंधक मज़हर रिज़वी, मोहसिन रज़ा ने मेधावियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार दिए। जिससे विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ावा मिला. कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रबंधक ने समस्त स्कूल प्रशासन का धन्यवाद अर्पित करते और विद्यार्थियों को अग्रिम वर्षों की शुभकामनाएं देते हुए किया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फराह आगा, स्वाती मिश्रा समेत कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल के शिक्षक व अन्य स्कूली प्रशासन मौजूद रहा.