रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित त्रिवेदीपुर के शंकर नगर मोहल्ले में कबाड़ व्यापारी की दुकान से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी करीब 72,000 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब सामने आई है। पीड़ित कबाड़ व्यापारी ने चोरी की शिकायत कोतवाली पुलिस को देते हुए
अपने ही ड्राइवर पर चोरी का संदेह जताया है। व्यापारी का आरोप है कि दुकान की जानकारी उसके अलावा बहुत कम लोगों को थी, ऐसे में इस वारदात में अंदरूनी मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।



