नई दिल्ली: आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी वाइफ किरण राव से साल 2021 में अलग होने के बाद भी आमिर खान अकेले नहीं रहें। उन्होंने अपने 60th बर्थडे पर मीडिया और फैंस को अपनी न्यू गर्लफ्रेंड गौरी स्प्राट से मिलवाया।
अपने जन्मदिन पर आमिर खान ने गौरी से मिलवाते हुए बताया था कि वह हिंदी फिल्में नहीं देखती हैं और साथ ही पहली मुलाकात का सिलसिला भी शेयर किया था। गौरी स्प्राट ने भी बताया था कि उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड या होने वाले पति में क्या तीन क्वालिटी चाहिए। आमिर खान गौरी खान की उम्मीदों पर कितने खरे उतरें हैं, चलिए जानते हैं
गौरी को ब्वॉयफ्रेंड में चाहिए थीं ये तीन क्वालिटी
आमिर खान के जहां तीन बच्चे आइरा, जुनैद और आजाद हैं, तो वहीं गौरी स्प्राट भी एक छह साल के बच्चे की मां हैं। सितारे जमीन पर एक्टर के जन्मदिन के मौके पर ही गौरी ने बताया था कि उन्हें अपने होने वाले पार्टनर में तीन क्वालिटी चाहिए। उन्होंने कहा मैं किसी ऐसे शख्स को अपनी लाइफ का हिस्सा बनाना चाहती थी जो दयालु हो जेंटलमैन हो और केयरिंग हो