मध्य प्रदेश: सिवनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक डॉक्टर फोटो खिंचवाने के चक्कर में सीधे 12 फीट गहरे गड्ढे में गिरते नजर आ रहे हैं. घटना सिवनी शहर के एक मंदिर निर्माण स्थल की बताई जा रही है. हालांकि डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव को ज्यादा चोटें नहीं आई.
बता दें कि सिवनी में डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव श्रमदान कर रहे थे. उसी दौरान उनकी तस्वीर खींच रहे शख्स ने कहा, “एक तसला और डालिए फोटो अच्छी नहीं आई.” इसके बाद उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूर से एक और तसला मंगवाया. वहीं अच्छी फोटो क्लिक कराने के लिए जैसे ही डॉक्टर श्रीवास्तव ने तसला पकड़ा और गड्ढे के पास पहुंचे, मट्टी धसकने से उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नींव के लिए खोदे गए 12 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे.
इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि लापरवाही भारी पड़ गई. कुछ यूजर्स ने लिखा, ‘फोटो के चक्कर में डॉक्टर साहब गिर गए.’ कई यूजर्स फोटो खींचने वाले शख्स पर भी कमेंट कर रहे हैं. हालांकि गनीमत ये रहा कि डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव को ज्यादा चोटें नहीं आई. गड्ढे काफी गहरा था लेकिन डॉक्टर श्रीवास्तव बच गए.