लखनऊ:सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग ने सोमवार से दो दिवसीय अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान आरटीओ संजय सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है इसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष टीमें हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।अधिकारियों ने मौके पर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल चालान से बचने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह खुद की सुरक्षा के लिए जरूरी ।
चेकिंग के दौरान कुछ युवाओं ने नियमों की अनदेखी करते हुए बहस भी की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने संयम से काम लेते हुए सभी को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
चेकिंग अभियान का केंद्र हजरतगंज इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, घंटाघर, महानगर, बांग्ला बाजार, अलीगंज, गोमतीनगर और चारबाग जैसे क्षेत्रों में रहा। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर तक अभियान लगातार जारी रहा, जिसमें परिवहन और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें लगी रहीं जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहन चालकों को रोका गया और सीट बेल्ट न पहनने वाले कार चालकों और बिना हेलमेट के बाइक सवारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई लोगों को मौके पर ही चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि नियम तोड़ने पर लगभग 60 लोगों का चालान किया गया।