तेलंगाना: तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मंदिर तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं भाजपा नेता माधवी लता और उनके समर्थकों को पुलिस ने गुरुवार को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके से हिरासत में ले लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान माधवी लता ने कहा कि तेलंगाना की रेड्डी सरकार ने एक मंदिर को गिरा दिया, जो लोगों की आस्था का केंद्र था। मैं सिर्फ शांतिपूर्वक विरोध कर रही थी
, लेकिन मुझे इसकी भी इजाजत नहीं दी गई। लता ने कहा कि मंदिर भले ही सरकारी जमीन पर बना हो, लेकिन इसे रात में तोड़ना ठीक नहीं है। इससे करोड़ों लोगों की भावना को ठेस पहुंची है। भाजपा के नेताओं के कहना है कि यह मंदिर कई वर्षों से वहां बना हुआ था और लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर हिंदू धर्म स्थलों को निशाना बना रही है।