लखनऊ: दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज दिव्यांगजन हेतु विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला मिशन द्वारा संचालित दिव्यांगजन रोजगार अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की उपस्थिति में फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि लखनऊ ही नहीं, पूरे प्रदेश के दिव्यांगजनों को बराबरी के अवसर मिलें और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
कार्यक्रम में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC) ने दिव्यांगजन सहायक यंत्रों का प्रदर्शन और पुनर्वास सेवाओं की जानकारी दी। वहीं, MSME विभाग ने स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने की प्रक्रिया समझाई। आयोजन में आए सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई इस अवसर पर आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य व जिला समन्वयक राज कुमार यादव, सहायक सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी सहित मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।