लखनऊ: विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज से नाराज छात्रों ने ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद योगी सरकार मुर्दाबाद छात्र शक्ति जिंदाबाद’ के नारे लगाए। उनका आरोप है कि रामस्वरूप यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
छात्रों ने कहा कि विगत लंबे समय से विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वहां पर लॉ की डिग्री की मानता नहीं है। ऐसे में लॉ स्टूडेंट के साथ धोखा किया गया है।
2022 में विधि विभाग की बार काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्धता के बारे में जानकारी जब ली गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। छात्रों को फर्जी झांसा देकर उनके भविष्य को अंधकार में धकेल दिया गया। इसके बाद रात में कुछ स्थानीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख पहुंचे। सरकार के मंत्री भी पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले इस प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंच जाएंगे और ठोस कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आज लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर विधानसभा तक ABVP का मार्च होना था। इसके दबाव में आकर सरकार ने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शाम तक जांच कर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। आगे की रणनीति इसके बाद तय होगी।