लखनऊ: UP से हज पर जाने वाले 1251 आज़मीनों का चयन निरस्त पहली किश्त 1,52,300 रुपये जमा न करने पर हुई कार्रवाई बार-बार मैसेज भेजने के बावजूद नहीं किया भुगतान 285 आवेदकों ने निजी कारणों से हज यात्रा खुद निरस्त की प्रदेश से इस बार 18,760 आवेदक हुए थे
चयनित अंतिम तिथि तक 17,226 आज़मीनों ने ही पहली किश्त जमा की हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पहले 20 अगस्त तक दी थी मोहलत बाद में बढ़ाकर 25 अगस्त तक की गई थी समय सीमा दूसरी किश्त जमा करने की तारीख जल्द होगी घोषित