Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

लखनऊ कैंट इलाके में तेंदुआ दिखने से दहशत, रोड क्रॉस करते समय कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

लखनऊलखनऊ के कैंट क्षेत्र के बंगला बाजार इलाके में तेंदुआ देखा गया है। रविवार तड़के सड़क क्रॉस करते तेंदुए का वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल से कैप्चर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वन विभाग और कैंट बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची है। तेदुआ का वीडियो सामने आने के बाद इलाके के लोगों में दहशत छा गई है।

पुलिस और वन विभाग के अफसर को दी गई है। मौके पर पहुंचे अफसरों को तेंदुए के पग चिन्ह भी मिले हैं। इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।

कार से गुजर रहा था राहगीर
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक स्थानीय निवासी अपनी कार से गुजर रहा था। अचानक सड़क किनारे उसे हरकत महसूस हुई। जब उसने कार रोकी तो सामने से तेंदुआ निकल आया। कुछ ही सेकंड में तेंदुआ सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। इस पूरी घटना को राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ किस तरह से सड़क पार कर रहा है।

वन विभाग ने बढ़ाई सक्रियता
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और कैंट बोर्ड की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई। टीम ने मौके पर जाकर तेंदुए के पगचिह्न चिह्नित किए। डीएफओ लखनऊ शितांशु पांडेय ने बताया कि गन्ना संस्थान के पास तेंदुए के पगचिह्न मिले हैं। इसके बाद इलाके में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही 8-8 घंटे की शिफ्ट में 3-3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश
वन विभाग ने रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करता, लेकिन उसकी मौजूदगी लोगों और पालतू जानवरों के लिए खतरा बन सकती है।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल
स्थानीय लोगों में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि तेंदुआ पहले भी कई बार यहां देखा जा चुका है। ऐसे में वे बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर भेजने में झिझक रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय अकेले बाहर निकलने से बचें। पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें और यदि तेंदुआ फिर से दिखाई दे तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें