कोपागंज, मऊ। महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पी.एम.सी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्यारीपुर, कोपागंज में मां-बेटी मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी कोपागंज द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद सुगमकता श्वेता राय ने काल्पनिक मीना के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की। बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ की प्रक्रिया के तहत टीएलएम सामग्री तैयार कर अभिभावकों को प्रभावित किया।मेले में छात्र-छात्राओं ने महिला शिक्षा, सशक्तिकरण एवं स्थानीय सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक, गीत, एकांकी और पपेट शो प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली बच्चियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन एसआई कोपागंज ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राजीव कुमार, प्रियंका यादव, विनोद कुमार, सत्य प्रकाश, सीमा, पूनम, जयंती, अंजू खरवार सहित मोहम्मद मोनाजीर उपस्थित रहे। साथ ही थाना कोपागंज की पुलिस टीम—उप निरीक्षक सत्यम पांडे, उप निरीक्षक विशाल पासवान, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार गोंड, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल पूनम देवी और हेड कांस्टेबल कुमारी निरमा भी मौजूद रहे।