लखनऊ: ऐरा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत ऐरा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में पाँचवाँ राष्ट्रीय फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस वर्ष का विषय था – “आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: रिपोर्ट करें PvPI को।”
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मोहम्मद आसिफ़ के करकमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर डॉ. मोहिनी चौरसिया तथा डॉ. राजकुमार तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. मोहिनी चौरसिया ने प्राचार्य महोदय का स्वागत पौधा भेंट कर किया।
अपने स्वागत भाषण में प्रो. (डॉ.) मोहम्मद आसिफ़ ने विद्यार्थियों को फ़ार्माकोविजिलेंस के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार दवाओं के प्रतिकूल प्रभावों की सही पहचान और समय पर रिपोर्टिंग रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करने में अत्यंत आवश्यक है।
सप्ताह के अंतर्गत अनेक शैक्षणिक व जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। फ़ार्माकोविजिलेंस विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बी.फार्मा एवं डी.फार्मा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बी.फार्मा अंतिम वर्ष की टीम विजेता रही। इसके अतिरिक्त बी.फार्मा प्रथम एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव, औषधि सुरक्षा तथा PvPI को रिपोर्टिंग की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. आलोक शियोमूर्ति त्रिपाठी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने समस्त संकाय एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में विषयगत समझ विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति ज़िम्मेदार भी बनाते हैं।
यह आयोजन निस्संदेह विद्यार्थियों में फ़ार्माकोविजिलेंस के महत्व को रेखांकित करने तथा उन्हें “सुरक्षित औषधि प्रयोग” की दिशा में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने में सफल रहा।