Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

राजधानी लखनऊ में हुआ मिसेज मूनलाइट 2025 का आयोजन 

लखनऊ: मिसेज मूनलाइट 2025 एक भव्य आयोजन रहा, जिसमें शालीनता, आत्मविश्वास और नारी सशक्तिकरण का शानदार संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन मिसेज दीपिका सिंह भदौरिया और प्रियांशी पांडेय द्वारा किया गया।

यह आयोजन शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े, अंबेडकर पार्क के सामने, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ में हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई प्रेरणादायी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा, गरिमा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं श्रुति सिंह, प्रिंसिपल, लोयोला इंटरनेशनल स्कूल।

कार्यक्रम का शुभारंभ सौम्या वर्मा और उनकी टीम द्वारा देवी की स्तुति और फिर अन्य नृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुआ । शाम का मुख्य आकर्षण रहा मिसेज मूनलाइट 2025 का ताज, जिसे मीनू आहूजा ने जीतकर अपनी सुंदरता, गरिमा और आंतरिक शक्ति का परिचय दिया। विजेता को प्रतिष्ठित ताज के साथ एक हीरे की अंगूठी प्रदान की गई। प्रथम व द्वितीय उपविजेता क्रमशः शिवांगी राजपूत और नीलम सिंह रहीं।

कार्यक्रम में लगभग 20 से अधिक विशेष शीर्षक जैसे मिस बेस्ट कैटवॉक, मिस ब्यूटीफुल हेयर आदि भी प्रदान किए गए। प्रतिभागियों और अतिथियों को मनोरंजक खेलों में भाग लेकर आकर्षक उपहार जीतने का अवसर भी मिला।

न्यायाधीशों के पैनल में सुश्री सुप्रिया सिंह बघेल, सुश्री प्रियंका दीक्षित, सुश्री शिवांगी बाजपेयी और सुश्री राखी आहूजा शामिल थीं। अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल इस आयोजन के एनजीओ पार्टनर रहे। अलायंस क्लब्स डिस्ट 102 की ट्रेजरार सुनीता भटनागर भी उपस्थित रहीं ।

इस अवसर पर आयोजक मिसेज दीपिका सिंह भदौरिया और सुश्री प्रियांशी पांडेय ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मिसेज मूनलाइट 2025 का उद्देश्य ऐसी महिलाओं को सम्मानित करना है

जो शक्ति और करुणा का संतुलन बनाकर दूसरों को प्रेरित करती हैं संगीत, उत्सव और भावनाओं से भरी इस शाम का समापन सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद के साथ हुआ।

इस आयोजन में ‘मिसेज़ ब्यूटीफुल आईज’ का खिताब प्रियंका सिंह को प्रदान किया गया, जबकि ‘मिसेज़ ब्यूटीफुल मेहँदी’ बनीं सँयोगिता सिंह। आरती कोचर मिसेज़ कॉन्फ़िडेंट बनीं ।

‘मिसेज़ एलिगेंट’ का खिताब संयुक्त रूप से रूफ़ी इरशाद और ज़ीनत मरियम को दिया गया वहीं ‘मिसेज़ ब्यूटीफुल हेयर’ के सम्मान से पैट्रिशिया को नवाज़ा गया।

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि पूजा, मीता, नीलम और शिवांगी के साथ-साथ शाहिंदा, रूफ़ी, ज़ीनत और पैट्रिशिया ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और इस तरह यह आयोजन अनेकता में एकता का सुंदर उदाहरण बन गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें