लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 मा0 श्री अविनाश पाण्डेय जी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 मा0 श्री अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी जी ने अपने जीवन में सदैव सत्य, त्याग और सेवा के मार्ग पर चलकर देश और समाज की सेवा की। वे न केवल एक राजनेता थे, बल्कि कांग्रेस की आदर्श विचारधारा के प्रतीक थे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी ने कहा कि कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के कांग्रेस संगठन, स्वतंत्रता संग्राम और उत्तर प्रदेश के विकास में दिए योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने राजनीतिक जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है, यही हमारी तरफ से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।