लखनऊ:आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दूसरे दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उ0प्र0 मा0 श्री अविनाश पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति में एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी की अध्यक्षता में प्रदेश के (ब्रज, बुंदेलखंड एवं पश्चिमी जोन) के जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव बुंदेलखंड जोन के प्रभारी श्री नीलांशू चतुर्वेदी, राष्ट्रीय सचिव पश्चिमी जोन के प्रभारी श्री प्रदीप नरवाल जी भी मुख्य रूप से शामिल रहे।
बैठक में उपस्थित जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए श्री अविनाश पाण्डेय जी ने संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुँचाने पर विशेष बल दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ताकत उसका कार्यकर्ता है। यदि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझे और कांग्रेस की विचारधारा को उन तक पहुंचाया जाएगा तो आने वाले चुनावों में जनता निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगी।
बैठक में उपस्थित सभी जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों केा सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री ने कहा कि जहां प्रदेश में एक ओर पढे़ लिखे नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, किसान अपनी फसलों के उचित दाम के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, व्यापारी महंगाई से त्रस्त हैं और प्रदेश की सरकार इस पर मौन है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, लूट, हत्या और भ्रष्टाचार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी जनता के हर मुद्दे मजबूती के साथ उठाएगी और उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लडे़गी। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र की जनता की आवाज़ को सड़क से सदन तक उठाने के लिए संघर्ष तेज करें, क्योंकि कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ़ सत्ता नहीं बल्कि जनता के अधिकारों की रक्षा करना भी है।