लखनऊ:आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय लखनऊ पर स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव 2026 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फ्रंटल/विभाग/प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण चेयरमैनगण मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन एवं स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव कनेक्ट सेंटर के कोऑर्डिनेटर मनीष हिंदवी जी ने किया बैठक में स्नातक/शिक्षक चुनाव संबधी तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई और उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक मतदाता बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को मतदाता फार्म उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया गया कि वह अति शीघ्र वोटर फार्म भरवाकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्थापित स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव के कनेक्ट सेंटर में जमा करा दें।
आज की बैठक में सूचना का अधिकार विभाग (आरटीआई) के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव कनेक्ट सेंटर की को-कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनामिका यादव एवं श्रीमती सिद्धि श्री, उत्तर प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव के नोडल पर्सन, डॉक्टर अमित राय, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन मध्यजोन के चेयरमैन शैलेन्द्र तिवारी बब्लू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कोऑर्डिनेटर आसिफ रिज़वी रिंकू, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस मध्यजोन के चेयरमैन बृज कुमार मौर्य, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के को-कोऑर्डिनेटर डॉ0 शेख गुल मोहम्मद आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।