लखनऊ:UPSTF को मिली बड़ी कामयाबी ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्त के पास से लगभग साढ़े तीन करोड़ की ब्राउन शुगर हुई बरामद Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के पास से 3.440 किलो वजन की ब्राउन शुगर हुई बरामद जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ बताई जा रही है यूपी एसटीएफ और बहराइच की थाना देहात कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता लखनऊ से नानपारा जाते हुए बहराइच में बरुहा मोड़ तिराहे के पास से पकड़ा गयाअभियुक्त अभियुक्त के पास से 2 मोबाईल एक कार और तराजू भी बरामद सोनू पुत्र मकबूल अहमद निवासी कहारनटोला नानपारा को stf व नानपारा की पुलिस ने किया गिरफ्तार Stf को कई दिनों से थी तलाश अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय