लखनऊ: लखनऊ में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास की दिल्ली धमाके को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है
मौलाना ने कहा कि ये धमाका कोई आम धमाका नहीं है। सूत्रों के हवाले से जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे मालूम होता है कि ये एक सोची-समझी साज़िश है इसमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों का हाथ है।
मैं भारत सरकार और जांच एजेंसियों से मांग करता हूं कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोशियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दे क्योंकि आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता ये न केवल देश बल्कि मानवता के भी दुश्मन है।
उन्होंने कहा कि मैं इस हादसे में मारे गए बेगुनाह लोगों के परिजनों (घरवालों) के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता हूं और इस दुःख की घड़ी में उनके साथ शामिल हुं। और घायल हुए लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।



