Saturday, November 15, 2025
No menu items!
spot_img

बांगरमऊ में विस्फोटक भंडारण की दुकानों पर छापामार जांच, कई दुकानें पाईं गईं संदिग्ध

उन्नाव: विशेष जांच अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को बांगरमऊ क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने विस्फोटक भंडारण करने वाली दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार की गई।अभियान का नेतृत्व उपजिलामजिस्ट्रेट बांगरमऊ बृजमोहन शुक्ला, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह, तथा प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ चंद्रकान्त सिंह ने संयुक्त रूप से किया। टीम ने थाना बांगरमऊ क्षेत्रान्तर्गत स्थित आतिशबाज़ी, पटाखा और विस्फोटक सामग्री भंडारण करने वाली दुकानों का विधिवत निरीक्षण किया।

जांच के दौरान दुकानों में सुरक्षा मानकों, लाइसेंस दस्तावेजों, भंडारण व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच की गई। कई दुकानों में दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर टीम ने सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि विस्फोटक पदार्थों के भंडारण में लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के उपरांत टीम ने सभी दुकान स्वामियों को

सुरक्षित भंडारण, उचित पृथक्करण एवं अग्नि-नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग को अनिवार्य बताया। अभियान के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद रहे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल देखा गया, जबकि जिम्मेदार व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सुरक्षा नियमों के पालन का भरोसा दिलाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें