Sunday, November 16, 2025
No menu items!
spot_img

लेखपालों की पुरानी मांगें अब भी लंबित मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन !!

  1. हसनगंज उन्नाव: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपनी वर्षों पुरानी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्नाव शाखा के जिला कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त ने शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नौ वर्षों से लगातार पत्राचार और विभागीय सहमति के बावजूद शासन स्तर पर अब तक मांगों पर अमल नहीं किया गया है, जिससे संवर्ग के कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान में उच्चीकरण, एसीपी विसंगति दूर करने, मृतक आश्रितों की पुरानी पेंशन बहाली, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी व वाहन भत्ता बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगें वर्षों से लटकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि करीब तीन हजार लेखपाल अपने परिवार से दूर अन्य जिलों में कार्यरत हैं, लेकिन 23 अगस्त 2018 के शासनादेश के अनुरूप मांगे गए अंतर्मंडलीय स्थानांतरण अब तक नहीं किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 2 जुलाई और 3 सितंबर 2025 को दिए गए निर्देशों के बावजूद चयन वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व निरीक्षक पदों पर पदोन्नति की डीपीसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील मंत्री नरेंद्र यादव, दीपक सचिन कन्नौजिया, शशि शेखर झा, शशांक और मनोज सिंह, दीपक, सहित अन्य संघ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें