Wednesday, November 19, 2025
No menu items!
spot_img

एसआईआरडी यूपी में आईएसटीएम नई दिल्ली के प्रशिक्षुओं का ग्राम भ्रमण कार्यक्रम संपन्न।

हसनगंज। नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्रेटेरिएट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट (ISTM) द्वारा भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा-2024 के माध्यम से चयनित 286 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASOs) के लिए दो माह का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 6 दिवसीय “विजिट अटैचमेंट” प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागियों को दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान (SIRDUP), बक्शी का तालाब लखनऊ भेजा गया है।प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में 286 प्रतिभागियों को चार बैचों में विभाजित कर चयनित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कराया जा रहा है। प्रथम बैच में 40 मंत्रालयों से आए 70 सहायक अनुभाग अधिकारियों ने मंगलवार को विकास खंड हसनगंज, जनपद उन्नाव में ग्राम भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को केंद्र व राज्य सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं एवं उनके लाभार्थियों के बीच की कार्यप्रणाली को समझाना है। इस दौरान प्रतिभागियों ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य, अमृत सरोवर, मनरेगा पार्क, गौशालाएं, वृक्षारोपण, पीएम व सीएम आवास योजनाएं, एनआरएलएम समूह, जीपीडीपी, स्वच्छ भारत मिशन, आरजीएसएसई, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, अन्नपूर्णा भवन, पेंशन लाभार्थी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, एमडीएम, छात्रवृत्ति योजनाएं, जनसुविधा केंद्रों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया।भ्रमण के उपरांत प्रतिभागियों ने कोतवाली हसनगंज पहुंचकर पुलिस कार्यप्रणाली व नागरिक सेवाओं के संचालन को भी करीब से देखा। इस अवसर पर सत्र प्रभारी डॉ. राजकिशोर यादव, सहायक निदेशक, टीम कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार सुमन, संकाय सदस्य स्वदेश कुमार, उत्कर्ष गुप्ता, आशाराम मौर्य, ऑफिस असिस्टेंट मैकूलाल तथा एमटीएस कृष्ण कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें