मियागंज (उन्नाव)।* थाना आसीवन पुलिस ने तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए मात्र दो घंटे में एक खोया हुआ कपड़ों का गट्ठर बरामद कर उसे मालिक के सुपुर्द कर दिया। बरामद कपड़ों की कीमत लगभग 42 हजार रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, हरदोई जनपद के संडीला निवासी मोहम्मद हसन पुत्र नवी हसन 19 नवंबर को उन्नाव से बस के द्वारा कपड़ों का एक गट्ठर लेकर चकवंशी–मियागंज रोड की ओर जा रहे थे। रास्ते में करीब शाम को रसूलाबाद बस स्टॉप पर सफर के दौरान उनका कपड़ों का गट्ठर बस से नीचे गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि उक्त गट्ठर को पामा खेड़ा निवासी रामलखन पासवान पुत्र रामजीवन (थाना माखी क्षेत्र) उठाकर अपने घर ले गया था। मामले की जानकारी मिलते ही चौकी रसूलाबाद प्रभारी उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र प्रकाश तथा कांस्टेबल मनमोहन ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने महज़ दो घंटे में कपड़ों का गट्ठर बरामद कर लिया और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे आवेदक मोहम्मद हसन के सुपुर्द कर दिया।पुलिस अधीक्षक ने आसीवन पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देना और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करना उन्नाव पुलिस की प्राथमिकता है।



