उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में एक किशोरी से छेड़छाड़ के बाद उसके परिजनों पर हमला किया गया। इस मामले में नौ नामजद और पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट में घायल किशोरी के माता-पिता की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम को अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी 16 वर्षीय बेटी शौच के लिए सई नदी की ओर गई। पिपरी मार्ग पर स्थित गड़ार पुलिया के पास पहले से मौजूद पड़ोसी गांव लोनारी खेड़ा निवासी सरोज यादव और बदुल्ला खेड़ा निवासी रोहित ने किशोरी को पकड़ लिया।
किशोरी ने शोर मचाया तो खेत में काम कर रहे परिजन नदी की ओर दौड़े। परिजनों को आता देख दोनों युवक पिपरी गांव की ओर भाग गए। इसके बाद किशोरी के पिता आरोपियों के बड़े दादा जगदीश के पास शिकायत करने गए।
वहां जगदीश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। और पांच से छह अज्ञात लोगों ने मिलकर किशोरी के पिता, माता, चाचा, एक बहन और एक भाई पर लाठी-डंडों व लात-घूसों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शनिवार शाम करीब पांच बजे मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर उमर फारूक ने किशोरी के माता-पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संबंध में एसओ अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर नौ महिला-पुरुषों और पांच से छह अज्ञात सहित कुल 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



