Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

CM योगी ने बजट 2025-26 को स्वस्थ भारत और सशक्त भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 को ‘स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत’ की जीवंत झांकी बताया है। कहा कि यह बजट Budget 2025-26 विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।

योगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार जाताया योगी ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि वंचित को वरीयता अंत्योदय को प्रमुखता देते व देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व केंद्रीय वित्त मंत्र काे धन्यवाद सीएम ने लिखा प्रधानमंत्री जी ने इसे GYAN का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। G गरीब Y युवा A अन्नदाता और N नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।

कहा बजट में अगले पांच वर्षों में पांच लाख महिलाओं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये तक का टर्म लोन देने की योजना उनके सशक्तिकरण आत्मनिर्भरता व समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बजट में अगले तीन वर्षों में सभी जिलों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना का प्रावधान है इस निर्णय से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। समूचे मध्यम वर्ग को बधाई।
कहा कि बजट में युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ स्किलिंग’ व ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआइ फॉर एजुकेशन की स्थापना का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इससे करोड़ों युवाओं को नवाचार व कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे। आगामी पांच वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना ग्रामीण सेकेंडरी स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाएगी किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करने का निर्णय भी अत्यंत अभिनंदनीय है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें