Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

यात्रियों को होगी परेशानी: निरस्त ट्रेनों के लिए तलाशें वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था

महाकुंभ नगर:मुख्य स्नान पर वसंत पंचमी पर अधिकतम विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ट्रैक को खाली रखने के लिए प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है ताकि विशेष ट्रेनों का संचालन आसानी से हो सके हालांकि इससे सर्वाधिक परेशानी उन यात्रियों को होगी, जिन्होंने पहले से ही इन ट्रेनों में सीट आरक्षित कराई थी। अब उन्हें आवागमन के लिए कोई दूसरा विकल्प तलाशना होगा अथवा विशेष ट्रेनों से यात्रा करनी होगी। रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने का कारण परिचालनिक बताया है।

तीन फरवरी को निरस्त की गई ट्रेन

  • 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी
  • 12488 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी
  • 22460 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर
  • 2316 उदयपुर सिटी-कोलकाता
  • 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर
  • 14050 दिल्ली-गोड्डा
  • 15631 बिकानेर-गुवाहाटी

दो फरवरी को निरस्त ट्रेन

  • 18310 जम्मू तवी-संबलपुर

दो दिन रद रहेगी ये ट्रेनें

  • 12561 जयनगर-नई दिल्ली प्रारंभिक स्टेशन से तीन व चार फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 12562 नई दिल्ली-जयनगर प्रारंभिक स्टेशन से दो व तीन फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज प्रारंभिक स्टेशन से दो व चार फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर प्रारंभिक स्टेशन से तीन व पांच फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी प्रारंभिक स्टेशन से दो व चार फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल प्रारंभिक स्टेशन से तीन व पांच फरवरी को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  • 20416 इंदौर-वाराणसी वाया कानपुर सेंट्रल-लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी।
  • 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक ट. वाया शाहगंज-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी स्टेशन के रास्ते चलेगी।
  • 11055 लोकमान्य तिलक ट.-छपरा वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-शाहगंज के रास्ते चलेगी।- 22103 लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाासी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी।
  • 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. वाया गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी स्टेशन के रास्ते चलेगी। जबकि दो फरवरी को इसी मार्ग से यह लोकमान्य तिलक से चलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें