लखनऊ: लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र के ग्राम डिघारी में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को एक नाबालिक लड़की के साथ घर में घुसकर उसे बंधक बनाकर मोटरसाइकिल से उठा ले जाने और दुष्कर्म करने की घटना को लेकर थाना नगराम में मामला पंजीकृत किया गया था घटना के बाद से आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस मामले में शामिल एक आरोपी सिधांशू उर्फ सुधांशू शहर में छुपा हुआ है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ लखनऊ और नगराम पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे 31 जनवरी 2025 की रात को आडिट भवन के पास UIDAI कार्यालय के सामने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अखिलेश रावत को 8 दिसंबर 2024 को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।गिरफ्तार आरोपी सिधांशू उर्फ सुधांशू जो लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गढ़ी जमुनी का निवासी है, को न्यायालय में पेश किया गया और उसके खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पंजीकृत मुकदमे के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है।