नई दिल्ली: अपनी आवाज से समां बांधने वाले सिंगर सोनू निगम वह पहले इंडियन सिंगर बने हैं, जिन्हें राष्ट्रपति भवन में गाने का मौका मिला है। खराब तबीयत के बीच हाल ही में सोनू निगम राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर 3 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थें। इस खास मौके पर उन्होंने नए ओपन एयर थिएटर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने परफॉर्म किया। जिसका हाल ही में उन्होंने अनुभव शेयर किया और साथ ही बताया कि किस तरह से हमारी राष्ट्रपति ने सिंगर की सेहत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स की टीम भी वहां पर बुलाई।
सोनू निगम ने बताया राष्ट्रपति मुर्मू के साथ कैस थी उनकी मुलाकात
राष्ट्रपति के डॉक्टर्स ने किया सोनू निगम का इलाज
एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सोनू निगम की पीठ में काफी दिक्कत हो गई थी। सिंगर ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आए थे। सोनू निगम ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में परफॉर्म करना उनके लिए सम्मान की बात तो थी, लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं था उन्होंने कहा, हाल ही में मेरी बैक में बहुत दिक्कत हो गई थी और कल परफॉर्म करने से पहले मेरी हालत ठीक नहीं थी। हालांकि प्रेसिडेंट ने डॉक्टर्स ने मुझे देखा और शो से पहले 45 मिनट तक मेरा इलाज किया। उसके बाद मुझे बेहतर महसूस हुआ और मैं अच्छा शो कर पाया, जिसे काफी प्यार भी मिला।
उन्होंने मेरे साथ म्यूजिकल जर्नी के बारे में बात की
सोनू निगम ने अपने खूबसूरत अनुभव के बारे में आगे बातचीत करते हुए कहा, हमारी राष्ट्रपति बहुत ही अच्छी इंसान हैं, उन्होंने हमें शुरू से ही कम्फर्टेबल फील करवाया। जब आप राष्ट्रपति के सामने होते हैं, तो थोड़ा खुलने में बातचीत करने में संकोच करते हैं और शांत रहते हैं, लेकिन उन्होंने मुझसे बहुत ही खुलकर मेरी म्यूजिकल जर्नी के बारे में बात की। सा रे गा मा वाले दिनों के बारे में बात की और बताया कि मैंने इंडिया को ग्लोबल लेवल पर कैसे प्रेजेंट किया है, ये मेरे लिए किसी रिवॉर्ड से कम नहीं था।