इस्लामाबाद: चांद पर भारत के इतिहास रचने के बाद अब पाकिस्तान भी नए ख्वाब देख रहा है। अब पाक चांद पर अपनी पहुंच के लिए फिर चीन का सहारा लेते दिख रहा है। चांद मिशन में इस्लामाबाद की पहली बड़ी भागीदारी में पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी SUPARCO ने 2028 में चीन के आगामी Chang’e-8 चंद्र मिशन के लिए हाथ मिलाया है।
चीन के मून मिशन में पाक देगा साथ
अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग (SUPARCO) द्वारा निर्मित एक स्वदेशी रोवर कथित तौर पर Chang’e-8 मिशन में शामिल होगा, जो कि बड़े अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) परियोजना का हिस्सा है।
चीन का इस कारण साथ दे रहा पाक
पाकिस्तान ऑब्जर्वर की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के मून मिशन में पाक के सहयोग का उद्देश्य चंद्रमा पर वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान देना है, विशेष रूप से इसके दक्षिणी ध्रुव के अध्ययन में।