Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

कतर के अमीर शेख तमीम की लग्जरी लाइफ सोने के महल महंगी कारें और पेंटिंग्स

नई दिल्ली: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका विमान लैंड हुआ तो पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने पहुंचे। पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेख तमीम को भाई बताया दरअसल कतर कूटनीति के लिहाज से भारत के लिए एक अहम देश है। इसकी आबादी तो महज 30 लाख है लेकिन ये दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है। यहां तेल और गैस का इतना बड़ा भंडार है कि दुनिया इसका लोहा मानती है। खुद कतर के अमीर शेख तमीम ‘सोने के महल’ में रहते हैं।

आज के एक्स्प्लेनर में जानेंगे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के बारे में…

एक देश के रूप में कतर की स्थापना के बाद से अब तक अल-थानी परिवार का ही कतर पर शासन रहा है। कतर का शासक अमीर की उपाधि धारण करता है। यही वजह है कि शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भी अपने नाम के आगे अमीर लगाते हैं शेख तमीम का जन्म 3 जून 1980 को कतर की राजधानी दोहा में हुआ था। वह कतर के पूर्व अमीर हदम बिन खलीफा अल-थानी के चौथे बेटे हैं। शेख तमीम की शुरुआती पढ़ाई लंदन के प्रसिद्ध हॉरो स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के रॉयल मिलिट्री स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया।

कतर आर्मी में भी दी सेवा

  • पढ़ाई पूरी करने के बाद शेख तमीम कतर लौट आए और सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट बन गए। 2013 में उन्होंने कतर के अमीर की उपाधि धारण की। शेख तमीम ने तीन शादियां की हैं और इससे उनके 13 बच्चे हैं।
  • ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कतर के शाही अल-थानी परिवार की कुल संपत्ति 335 बिलियन डॉलर है। ये परिवार दुनिया के सबसे रईस राजवंशों में से एक है। अकेले शेख तमीम के पास ही 2 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति है। इस परिवार के पास एक बड़ी आमदनी कतर के एनर्जी रिसोर्स के अलावा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो से आती है।

बेहद लग्जरी है लाइफस्टाइल

अमीर शेख तमीम की लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है। वह दोहा के भव्य रॉयल पैलेस में रहते हैं जिसकी कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर बताई जाती है। इसमें 100 से ज्यादा कमरे और बॉलरूम हैं। इस महल में 500 गाड़ियों की पार्किंग है। महल के कुछ हिस्सों में सोने की खूबसूरत नक्काशी की गई है शेख तमीम के पास ओमान में भी एक व्हाइट पैलेस है। पूर्व अमीर की पत्नियों में से एक शेखा मोजाह बिन्त नासिर अल मिस्नड ने 2013 में लंदन में 140 मिलियन डॉलर में तीन कॉर्नवॉल टेरेस प्रॉपर्टी खरीदी जिसे बाद में एक लग्जरी हवेली में बदल दिया गया जिसमें 17 बेडरूम 14 लाउंज एक सिनेमाघर एक जूस बार और एक स्विमिंग पूल था।

याक और कारों का कलेक्शन

शेख तमीम के पास दुनिया की सबसे लग्जरी और महंगी मेगा याक कटारा है जिसकी कीमत करीब 400 मिलियन डॉलर है। 124 मीटर लंबे इस जहाज में हेलीपैड भी है। इसमें करीब 35 मेहमानों और 90 क्रू मेंबर्स के लिए व्यवस्था है। 2019 में दोहा के शिपयार्ड में लगी आग में तीन अन्य रॉयल याक बर्बाद हो गए थे जिनकी कीमत कई मिलियन डॉलर थी शेख तमीम के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है। उनके पास बुगाटी की दीवो, वेरॉन और शीरॉन मॉडल है। इसके अलावा फरारी अपर्टा लैंबॉर्गिनी सेंटेनैरियो मर्सिडीज एएमजी 6×6, रॉल्स रॉयस फैंटम और दूसरी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

विमानों और पेंटिंग का कलेक्शन

कतर से शाही परिवार के पास एक्सक्लूसिव एयरलाइन भी है, जिसे कतर अमीरी फ्लाइट कहते हैं। ये एयरलाइन केवल रॉयल परिवार के लोगों और टॉप सरकारी अधिकारियों के लिए है। एयरलाइन के पास करीब 14 एयरक्राफ्ट हैं जिसमें 3 बोइंग 747-8 जेट भी हैं। प्रत्येक की कीमत 400 मिलियन डॉलर से अधिक है। इसमें कई एयरबस भी हैं जिनकी कीमत 100 मिलियन डॉलर से 500 मिलियन डॉलर से अधिक है कतर के शाही परिवार को फाइन आर्ट्स का भी शौक है। ये परिवार पेंटिंग और कलेक्शन प अरबों डॉलर खर्च करता है। इसमें सबसे पॉपुलर 2011 में 250 मिलियन डॉलर में खरीदी गई द कार्ड प्लेयर्स 72.8 मिलियन डॉलर में खरीदी गई व्हाइट सेंटर और 63.4 मिलियन डॉलर में खरीदी गई मेन इन हर लाइफ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें