Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

भारत का स्वदेशी ‘आयरन डोम’, जिसने पाक के हर ड्रोन का किया काम तमाम; जानिए क्यों खास है ‘आकाशतीर’

 नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है। पाक के आतंकी अड्डों पर इस हमले के बाद भारत-पाक में संघर्ष तक छिड़ गया। हालांकि, यहां भी पाक सेना को मुंह की खानी पड़ी। उनके ड्रोन हमारे ‘आकाशतीर’ के सामने कहीं नहीं टिक पाए इस आकाशतीर को स्वदेशी ‘आयरन डोम’ भी कहा जाता है। पाकिस्तान की सीमा से आए हर ड्रोन को पूरी तरह फेल करने का काम भी इसी आकाशतीर ने किया था।

 

जब पाकिस्तान की सेना ने ड्रोन और मिसाइल से हमला बोला तो उसे भारत की ‘आकाशतीर’ जैसी स्वदेशी अभेद्य आत्मरक्षा दीवार का सामना करना पड़ा। जिसके सामने उसके ड्रोन फुस साबित हुए। आइए, जानते हैं आखिर आकाशतीर क्या है और ये क्यों खास है… 

पीएम मोदी ने भी जिसकी तारीफ की

  • 13 मई को पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एअरबेस पर गए और उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाक ने हमारे एअरबेस, स्कूल और अस्पतालों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन सब हमारे एअर डिफेंस सिस्टम के आगे फेल रहे।
  • पीएम मोदी ने जिस एअर डिफेंस सिस्टम की बात की वो और कोई नहीं, बल्की भारत का स्वदेशी आकाशतीर कमांड एंड कंट्रोल डिफेंस सिस्टम है।

आकाशतीर क्या है?

आकाशतीर एक स्वदेशी निर्मित कमांड एंड कंट्रोल डिफेंस सिस्टम है। इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने मिलकर बनाया है इसका मुख्य काम जमीन के आसपास के क्षेत्र में एअर डिफेंस करना है। इसी के साथ ये ग्राउंड पर लगे डिफेंस वेपन को भी कंट्रोल करता है। ये रडार, सेंसर और कम्युनिकेशन सिस्टम को इंटिग्रेट करके काम करता है।

कैसे काम करता है आकाशतीर?

  • आकाशतीर ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन, मिसाइलों, माइक्रो यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) को नष्ट कर दिया था। दरअसल, आकाशतीर कई फीड से डेटा इकट्ठा करता है और मौसम, इलाके और रडार इंटरसेप्टर से रियल टाइम डेटा लेता है। ये दुश्मन की ओर से आ रहे किसी भी खतरे की एक दम साफ इमेज प्रोवाइड करता है और उसे हवा में ही मार गिराता है।
  • यही नहीं, ये इंटर ऑपरेटेबिलिटी का काम भी करता है। इसका मतलब है कि ये एक साथ कई मशीनों के साथ काम कर सकता है। ये सरफेस टू एअर मिसाइल, रडार सिस्टम और स्पाइडर सिस्टम से कनेक्ट करके पूरा डाटा दे सकता है।
  • ये प्लेटफॉर्म रडार सिस्टम, सेंसर और संचार तकनीकों को एक ही परिचालन ढांचे में एकीकृत करता है।

क्यों खास है आकाशतीर?

आकाशतीर इसलिए भी कमाल की है, क्योंकि ज्यादातर एअर डिफेंस के पारंपरिक मॉडल ग्राउंड-आधारित रडार, मानव-निगरानी प्रणालियों और कमांड चेन द्वारा ट्रिगर की गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बैटरियों पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं।

 

वहीं, आकाशतीर तकनीक युद्ध क्षेत्रों में निचले स्तर के हवाई क्षेत्र की निगरानी और जमीन-आधारित एअर डिफेंस हथियार प्रणालियों पर नियंत्रण करता है।

 

आकाशतीर ने यह दिखाया है कि यह दुनिया में मौजूद किसी भी डिफेंस सिस्टम से ज्यादा कारगर है, डाटा लेता है और हमला करता है। यह व्हीकल माउंटेड सिस्टम है, जो इसे कहीं भी ले जाने में आसान बनाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें