हसनगंज: नगर पंचायत मोहान में रविवार को भाजपा सरकार के मंत्री दानिश आजाद का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता हर्ष श्रीवास्तव एवं सभासद मोहसिन के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में कई दर्जन पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे मंत्री दानिश आजाद लखनऊ से नगर पंचायत सफीपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान मोहान में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित लोगों से संवाद किया और सरकार की उपलब्धियों को साझा किया मंत्री के स्वागत के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं ने क्षेत्र के विकास कार्यों एवं जनसमस्याओं से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में युवा भी उपस्थित रहे मंत्री दानिश आजाद ने सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।