नई दिल्ली: टैरिफ वॉर के बीच चीन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेताओं की बातचीत के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि यह टेलीफोन वार्ता ट्रंप के अनुरोध पर हुई। व्हाइट हाउस ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया हाल ही दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को कम करने के लिए सहमति बन गई है।
पिछले महीने दोनों देश अलगे 90 दिनों के लिए एक-दूसरे पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को 115 प्रतिशत कम करने का फैसला किया था अमेरिका ने अबतक चीन से आने वाले सामानों पर 145 प्रतिशत का टैरिफ लगा रखा था, वो अब 90 दिनों के लिए कम होकर 30 प्रतिशत ही रह गया है। वहीं चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगा रखा था जो कम होकर केवल 10 प्रतिशत पर हो चुका है।