UP: ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्यौहार भारत में शनिवार (7 जून) को मनाया जाएगा। अब इसे लेकर ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने मुस्लिम समुदाय से बड़ी अपील की है। संदेश देते हुए उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि मुसलमान इस बकरीद पर सिर्फ उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दें, जिन पर प्रतिबंध न हो।डॉ.इलियासी ने आगे कहा कि भारत की विशेषता है अनेकता में एकता. मैं मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि वह उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें, जिसकी इजाज़त दी गई है. प्रशासन ने जो नियम लागू किए हैं उस पर अमल करना होगा।
हर जगह जानवर को नहीं काटा जा सकता। निश्चित की गई जगहों पर जाकर ही कुर्बानी करें।उमर अहमद इलियासी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा, मैं सभी मुसलमानों से यह भी कहना चाहूंगा कि जब जानवर की कुर्बानी हो रही हो तो उसकी फोटो और वीडियो न बनाएं क्योंकि कुर्बानी कोई दिखावा नहीं है। अगर वीडियो वायरल हुआ तो संभव है कि किसी को चोट लग जाए और अगर किसी को चोट लगी तो कुर्बानी स्वीकार नहीं होगी। कुर्बानी अल्लाह के लिए है।
इसके अलावा उन्होंने लोगों से कहा कि, हर जगह जानवर को कुर्बान नहीं करें, जिससे उनका खून हर जगह बहेगा और गंदगी भी फैलेगी, इसलिए हाईजीन का ख्याल रखें। इसी का नाम कुर्बानी है। अगर आपके पड़ोस में हिंदू भाई ज्यादा हैं तो आपको इसका ज्यादा ख्याल रखना होगा। आपको हिंदू और जैन भाइयों की आस्था का भी ख्याल रखना होगा।