UP:होली पर अनुज चौधरी के जुमा वाले बयान पर सियासत गरमाई…और अब बकरा ईद के त्योहार पर होने वाली कुर्बानी को लेकर राजनीति का पारा हाई है….पिछले कई दिनों से कुर्बानी का विरोध जारी है वीएचपी, कथावाचकों और साधु संतों ने बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी को संस्कृति के खिलाफ बताया..
जबकि कुछ बीजेपी नेता इस पर एतराज जता चुके हैं…और अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम भी इस विवाद में कूद पड़े हैं…संगीत सोम ने सवाल उठाते हुए कहा है कि हिंदू की बलि प्रथा पर रोक है तो कुर्बानी क्यों होगी…उन्होंने मांग की है कि कुर्बानी भारत में बंद होनी चाहिए..