दिल्ली: देश की राजधानी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में नौ वर्षीय एक बच्ची का शव पड़ोसी के घर सूटकेस में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध
प्रदर्शन किया तथा यौन उत्पीड़न एवं हत्या का आरोप लगाया है।
बच्ची को सूटकेस में डालने के बाद अपराधी फरार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा लगता है कि अपराधी बच्ची को सूटकेस में डालने के बाद फरार हो गया। वहीं, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यौन उत्पीड़न समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
नेहरू विहार निवासी बच्ची के परिवार ने बताया कि वह शाम को करीब सात बजे पास में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार को बर्फ देने गई थी। बच्ची के पिता ने बताया कि काफी समय तक उसके घर नहीं लौटने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की बच्ची के पिता ने कहा, ‘वह केवल बर्फ देने गई थी। जिस रिश्तेदार के घर वह बर्फ देने गई थी उन्होंने बताया कि वह वहां लगभग पांच मिनट रुकी और चली गई,
लेकिन वह घर वापस नहीं आई। हमने हर जगह ढूंढा। अंत में किसी ने बताया कि वह पास के एक घर में गई थी, जहां हमें सूटकेस में उसका शव मिला।’ पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में शनिवार रात करीब आठ बजकर 41 मिनट पर दयालपुर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम नेहरू विहार की गली नंबर दो भेजी गई, जहां उन्हें पता चला कि बच्ची को उसके पिता जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले गए हैं।