लखनऊ: उधर आधी रात महिला से हुए दुर्व्यवहार के मामले में लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। फिलहाल इस विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोल दिया है।
लखनऊ मॉडल चाय वाली से अभद्र व्यवहार, आप सांसद संजय सिंह ने कहा- पुलिस कर रही पीटने और घर उजाड़ने का काम लखनऊ में मॉडल चाय के नाम से मशहूर सिमरन गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है,
जिसके बाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पुलिस प्रशासन पर भी निशाना साधा है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी मतलब बर्बादी है। गरीब के घर और दुकान पर बुलडोजर चला रही है। पुलिस प्रशासन को भी इस तरह के संकेत है। लोगों को मारना, पीटना और उनके रोजगार उजाड़ना इस तरह के काम यह लोग करते हैं।
आप सांसद ने कहा कि हम लोगों को इन पुलिस वालों के खिलाफ कोर्ट तक जाना चाहिये। हम इसमें डिटेल पता करेंगे। इसमें आगे क्या कार्रवाई कर सकते हैं, वो जरूर करेंगे। दरअसल मिस गोरखपुर रहने वाली सिमरन गुप्ता राजधानी लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मॉडल चाय से नाम से चाय की दुकान लगाती है।
बुलडोजर एक्शन को लेकर सरकार पर हमला लखनऊ आप कार्यालय में बैठक के दौरान संजय सिंह ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई करके यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन कर रही है।
आप सांसद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप हिटलर शाही का बुल्डोजर घूम-घूम कर चलाते रहेंगे, तो सरकार आती जाती रहती है। हम इन अधिकारियों के खिलाफ लीगल एक्शन के कोर्ट जाएंगे। सुल्तानपुर मामले में हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं।