हसनगंज: हसनगंज तहसील स्थित श्री बालाजी कंपाउंड में आज एक खास अवसर पर अधिवक्ता राहुल राठौर के नवनिर्मित चेंबर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी (एडवोकेट) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर चेंबर का उद्घाटन किया।
समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री राजीव सिंह, सुनील सिंह, विजय सिंह, अजय शाही, अनूप शर्मा सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अधिवक्ता राहुल राठौर को उनके नए चेंबर के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समुदाय को मजबूत और संगठित करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अधिवक्ता राहुल राठौर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव न्याय और सत्य के मार्ग पर कार्य करते रहेंगे समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों को जलपान कराया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ताओं की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।