अहमदाबाद:12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) की दहशत अभी तक पूरे देश को चुभ रही है। इस हादसे के बाद अहमदाबाद में लाशों का अंबार लग गया था। प्लेन में बैठे लोग तो चाहकर भी अपनी जान नहीं बचा सके। मगर, अब बीजे मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो (Medical College Viral Video) सामने आया है, जिसमें जान बचाने के लिए लोग बालकनी से नीचे छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं।
बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस पर गिरा था विमान
खिलड़ी से कूदते दिखे लोग
बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर विमान गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। कई लोग इस धमाके की चपेट में आ गए। वहीं बिल्डिंग में मौजूद अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पूरे मेस में अफरा-तफरी का माहौल था। इससे पहले किसी को कुछ समझ आता, सभी ने भागने की कोशिश की। इस दौरान कई डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों ने बालकनी से ही छलांग लगा दी।
प्लेन क्रैश के वक्त के रोंगटे खड़े दे ऐसे कुछ और वीडियो सामने आये है. जहाँ मेडिकल हॉस्टल के छात्र खिड़कियों से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे है.