लखनऊ: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य के कर कमलों द्वारा कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों हेतु रसायन विज्ञान की सारगर्भित पुस्तक ‘रैपिड रिविजन इन कैमिस्ट्री’ का विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर निदेशक, महिला कल्याण विभाग, संदीप कौर भी मौजूद रही इस अवसर पर मंत्री मौर्य ने कहा कि कान्तिमोय मुखर्जी को 28 वर्ष के शिक्षण कार्य का अनुभव है। मुखर्जी द्वारा रसायन विज्ञान को अत्यन्त सहज एवं सरल ढंग से ‘रैपिड रिविजन इन कैमिस्ट्री’ पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया गया है यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगी।
निदेशक, महिला कल्याण विभाग, संदीप कौर ने कहा कि कान्तिमोय मुखर्जी द्वारा लिखित रसायन विज्ञान की सारगर्भित पुस्तक ‘रैपिड रिविजन इन कैमिस्ट्री’ आने वाले समय मे विद्यार्थियों के लिए अन्यन्त लाभदायक होने के साथ-साथ उनके ज्ञानवर्धन हेतु प्रभावी होगी। कार्यक्रम के अन्त में उप निदेशक महिला कल्याण विभाग पुनीत कुमार मिश्रा द्वारा मंत्री तथा निदेशक महिला कल्याण का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कान्तिमोय मुखर्जी को उनकी पुस्तक के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।