लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने शहरी विकास को लेकर मंत्रियों को परामर्श देने के लिए गठित 16 सदस्यी ’स्थानीय स्वशासन संबंधी स्थाई समिति की बैठक में कहा कि नगरीय निकायों के सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में रहकर और उनसे फीडबैक लेकर निकायों में होने वाली समस्याओं को दूर करने तथा नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। साथ ही नगरीय टैक्स को लेकर जनता के बीच फैली भ्रांतियों को भी दूर करेंगे। जनप्रतिनिधियों से संबंधित निकायों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करेंगे। विकास कार्यों को गति देंगे विधायकों के प्रस्ताव पर भी विचार कर उसे कार्य योजना में शामिल करायेंगे।
विधायकों द्वारा दिए गए सुझाव और निकायों में नवाचार कराने के कार्यों पर भी ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को वैश्विक मानक के अनुरूप स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए नगर विकास में कई नई योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने समिति के उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र की निकायों के विकास के लिए भेजे गए सुझाव पर अमल किया जाएगा। उनके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर भी विचार कर कार्ययोजना में शामिल कराया जाएगा। साथ ही नगरीय विकास कार्यों को लेकर लगाए जाने वाले शिलापट्ट पर भी क्षेत्रीय विधायकों के नाम का भी शामिल किया जाएगा।
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को नगरीय निकाय निदेशालय में स्थानीय स्वशासन संबंधी स्थाई समिति की पहली बैठक आयोजित की गई जिस पर सभी सदस्यों ने नगर विकास मंत्री की तथा विभागीय अधिकारियों ने सभी सदस्यों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। बैठक में समिति के सदस्यों ने नगरीय निकायों के विकास को लेकर अपने बहुमूल सुझाव दिए जिसमें वित्तीय प्रबंधन शहरों में दैनिक वर्कर्स के लिए अस्थाई आवास सकरी गलियों वाले मुहल्लों की साफ सफाई व कूड़ा उठान जल निकासी के लिए नाला निर्माण एसटीपी विद्युत शवदाह गृह पशु शवदाह गृह जलापूर्ति नवसृजित/नवविस्तारित निकायों में टैक्स छूट आदि को लेकर सुझाव दिए गए जिस पर नगर विकास मंत्री ने सभी सुझावांे एवं नवाचार पर अमल करने का आश्वासन दिया।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की निकायों के विकास के लिए प्रयास कर रही प्रदेश का पहला विद्युत शवदाह गृह गोरखपुर में बनाया जा रहा है। सभी जिला मुख्यालयों पर भी विद्युत शवदाह गृह बनाने की योजना है। निकायों में स्थित सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है। मलिन एवं गरीब बस्तियों के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी पटरी छोटे दुकानदारों को अपनी आय बढ़ाने में सहयोग दिया जा रहा है। 70 लाख से अधिक शहरी गरीबों को पीएम आवास दिया जा चुका है और पीएम आवास-02 में लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है।
शहरों की साफ सफाई स्वच्छता के लिए सफाईकर्मी सुबह 05 बजे से परिश्रम कर रहे हैं। सीएम ग्रिड योजना के तहत आधुनिक सड़कांे का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से नवसृजित एवं नवविस्तारित निकायों का विकास किया जा रहा है। अभी प्रयागराज महाकुम्भ में जल जमीन और हवा को स्वस्थ और स्वच्छ बनाये रखने का ठोस प्रयास किया गया प्रयागराज को डस्टफ्री शहर बनाया गया प्रयागराज हमेशा के लिए बदलकर अब वैश्विक स्तर का तीर्थ क्षेत्र एवं पर्यटन स्थल बन गया है। महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज में शिवालय नाम का धार्मिक पार्क बनाया गया इसी प्रकार लखनऊ में यूपी दर्शन नाम का हेरिटेज पार्क बनाया गया है।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के व्यवस्थापन की डीसीसीसी के माध्यम से ऑनलाइन मानीटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्या एवं परामर्श के लिए 1533 टोलफ्री नम्बर भी संचालित किया गया है यह देश का फोर डिजिट का अंतिम टोलफ्री नम्बर है मंत्री जी ने सभी सदस्यों को इस व्यवस्था का निरीक्षण कराया और सदस्यों से संबंधित निकायों के अधिकारियों से वर्चुअली संवाद कर संबंधित निकायों की समस्यायें जानी और समस्याओं के निदान के लिए जरूरी निर्देश भी दिये इसमें अकबरपुर सिरसा बदायू पं0दीनदयाल उपाध्याय नगरपालिका परिषद तथा बड़हलगंज आनंदगंज नहटौर उरवा बाजार गोला बाजार नगरपंचायतें है।
समिति की बैठक में विधायक राठ श्रीमती मनीषा ने कहा कि नगरपालिका परिषद राठ में वर्ष 2016 से 97 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन राठ पेयजल योजना विगत तीन वर्षों से बंद पड़ी है। जिसकी लागत अब 150 करोड़ रूपये हो गयी है। क्षेत्र के निवासियों को टैकर के माध्यम से पानी पहंुचाया जाता है। साथ ही वाटर लागिंग की समस्या बनी हुई है। इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने मंत्री जी से अनुरोध किया जिसपर मंत्री जी ने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
चिल्लूपार के विधायक श्री राजेश त्रिपाठी ने निकायों में विकास कार्य समय से पूर्ण न होने का मामला उठाया। इस पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर जाकर जांचकर रिपोर्ट शासन को दे उन्होंने बडहलगंज में एसटीपी बनाने गैस या बायोगैस आधारित संयंत्र बनाने की मांग रखी। इसी प्रकार विधायक बदायू श्री महेशचन्द्र गुप्ता ने कान्हा गोशालों को सही संचालित न होने तथा सीवर लाइन बनाने का अनुरोध किया। मुरादाबाद के विधायक रितेश गुप्ता ने सफाई व्यवस्था कूड़ा उठान न होने तथा घनी आबादी में बड़े वाहनों के न जाने से कूड़ा उठान बाधित होने आदि मामलों को रखा। विधायक के प्रस्ताव पर कटौती न करने का भी अनुरोध किया।
नहटौर विधायक श्री ओम कुमार ने नहटौर में बने श्मशान घाट को सड़क मार्ग तथा घाट के नवीनीकरण कराने का आग्रह किया। अकबरपुर के विधायक श्री रामअचल राजभर ने पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी का निर्माण विद्युत शवदाह गृह विस्तारित निकायों में लाइट और सफाई की व्यवस्था तथा नाले में किये गये अतिक्रमण को हटाने का आग्रह किया। विधायक महराजगंज श्री जयमंगल विधायक मेजा श्री संदीप सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र की निकायों के कई समस्याओं को सामने रखा।
समिति की बैठक में नगर विकास राज्यमंत्री श्री राकेश राठौर गुरू सहित 09 सदस्य उपस्थित रहे इसमें विधायक ओम कुमार श्रीमती मनीषा रितेश गुप्ता जयमंगल रामअचलसंदीप सिंह वीरेन्द्र चौधरी राजेश त्रिपाठी महेशचन्द्र गुप्ता ने प्रतिभाग किया। इसके साथ प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात सचिव नगर विकास अजय शुक्ला निदेशक अनुज कुमार झा विशेष सचिव संयुक्त सचिव तथा निदेशालय के उच्चाधिकारी ने बैठक मंे प्रतिभाग किया।