दंपति का झगड़ा शांत कराने पहुंचे व्यक्ति की काटी नाक
शराब के नशे में पत्नी की पिटाई कर रहे युवक ने बीच-बचाव करने पहुंचने अपने पड़ोसी की दांतों से नाक काट ली। विवाद बढ़ने पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। आरोपित को पकड़ लिया। पीलीभीत के दियुरिया क्षेत्र निवासी एक युवक पत्नी के साथ काफी समय से निगोही के नई बस्ती गौटिया मुहल्ले में किराये पर रह रहा है। वह यहां अचार बनाकर बिक्री करता है बुधवार को अचार बेचने के बाद वह शराब के नशे में घर पहुंचा था। पत्नी ने जब शराब पीने को लेकर आपत्ति जताई तो उसने हंगामा शुरू कर दिया।
पत्नी की पिटाई भी करने लगा। पड़ोसी दोदराम जब बीच-बचाव करने मौके पर पहुंचे तो शराबी ने उनसे भी अभद्रता शुरू कर दी आरोप है कि दातों से उनकी नाक पर काट लिया। दोदराम ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। उनका उपचार कराने के साथ ही आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि आरोपित के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी गई। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। शराब के नशे में हंगामा करने पर आरोपित का शांतिभंग में चालान किया गया है।