Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

बाहुबली उदयभान ने संगम के पास जुटाया जनसैलाब, प्रयागराज से लखनऊ तक बढ़ी हलचल…!

Prayagraj News. मॉनसून के आख़िरी दौर में भी प्रयागराज का संगम तट उफान पर है. नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पानी की गहराई नापने का जोखिम कोई नहीं ले रहा. सब लोग पानी उतरने का इंतज़ार कर रहे हैं. ठीक इसी तरह प्रयागराज में एक ख़ामोश सियासी उफान ने पहली सांस ली है. संगम तट से क़रीब पांच किलोमीटर दूर प्रयागराज के कल्याणी देवी इलाके में बाहुबली उदयभान करवरिया के घर जुटे जनसैलाब ने खलबली मचा दी है

आम लोगों की इस भीड़ के ख़ास सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि, मामला राजनीतिक ना होकर भी सियासी सरहदों से घिरा हुआ है. प्रयागराज के कल्याणी देवी मोहल्ले में बाहुबली उदयभान करवरिया की पत्नी और मेजा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नीलम करवरिया की पहली बरसी थी. 16 सितंबर की सुबह से ही कल्याणी देवी की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ने लगी थी. दोपहर दो बजे करवरिया परिवार ने पूजा संपन्न की और फिर उदयभान करवरिया बाहर निकले.

कल्याणी देवी में ही घर के पास चौधरी पार्क में बरसी का भोज आयोजित किया गया था. लोगों की भीड़ पहले से ही उदयभान करवरिया का इंतज़ार कर रही थी. जैसे ही वो बाहर आए, तो लोगों ने उन्हें घेर लिया. वो सबसे मिलते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ पहले से ही उनका इंतज़ार कर रही थी. वो लगातार लोगों से मिल रहे थे. बीच-बीच में नारेबाज़ी भी चल रही थी. लोग पूर्व विधायक करवरिया और उदयभान करवरिया के समर्थन में नारे लगा रहे थे. बताया जाता है कि ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और रात क़रीब पौने बारह बजे तक लगातार समर्थक आते रहे. खाना-पीना चलता रहा. अनुमान है कि नीलम करवरिया के पहली बरसी कार्यक्रम में 17 से 18 हज़ार लोग जुटे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें