लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को ऐतिहासिक और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ गरीब किसान महिला युवा और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत इस बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत का बजट है प्रधानमंत्री के संकल्पों का बजट है
और युवा भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट है उन्होंने कहा कि यह बजट देश की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के हर वर्ग को मजबूत बनाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।