Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

ब्लॉपंक्ट ने त्योहारों की खुशी दोगुनी की : जियो टेली ओएस पावर्ड फोरके क्यूएलईडी टीवी की लांच

लखनऊ : ब्लॉपंक्ट टीवी ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में किया अपना पहला जियो टेली ओएस पावर्ड क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी लांच, जो 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच जैसे सबसे लोकप्रिय स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा नया ब्लॉपंक्ट क्यूएलईडी फ़ोरके जियो टेली ओएस टीवी लेकर आया है एआई-रिकमेंडेड कंटेंट, डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड, 50W के स्पीकर , 300+ फ्री लाइव चैनल्स, 3 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ वह भी एक स्लीक, बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ, जो हर भारतीय घर को प्रीमियम अनुभव देगा किफायती दामों पर

इसके साथ ही, ब्लॉपंक्ट ने सिग्मा क्यू सीरीज के तहत तीन नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जिनमें क्यूएलईडी डिस्प्ले और 36W साउंड आउटपुट है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में यह उपलब्ध होगा — 22 सितंबर से प्लस और ब्लैक मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगा और 23 सितंबर से सभी यूज़र्स के लिए खुलेगा।

इस खास मौके पर अवनीत सिंह मारवाह सीईओ एसपीपीएल जो भारत में ब्लॉपंक्ट टीवीज के एक्सक्लूसिव ब्रांड लाइसेंसी ने कहा: “इनोवेशन लोगों के जीवन को अनुभव करने का तरीका बदल रहा है। और ब्लॉपंक्ट में, हम लगातार बदलती ज़रूरतों को समझने और आज के उपभोक्ता को वही देने पर काम करते हैं जो उन्हें वास्तव में चाहिए।

कीमत और उपलब्धता :

नए ब्लॉपंक्ट क्यूएलईडी 4K Smart TVs (जियोटेली ओएस) और SigmaQ मॉडल्स अब केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे:
ब्लॉपंक्ट 43-इंच जियोटेली ओएस क्यूएलईडी टीवी – ₹17,599
ब्लॉपंक्ट 50-इंच जियोटेली ओएस क्यूएलईडी टीवी – ₹21,999
ब्लॉपंक्ट 55-इंच जियोटेली ओएस क्यूएलईडी टीवी – ₹26,699
ब्लॉपंक्ट सिग्माक्यू 24-इंच क्यूएलईडी टीवी – ₹6,199
ब्लॉपंक्ट सिग्माक्यू 32-इंच क्यूएलईडी टीवी – ₹8,299
ब्लॉपंक्ट सिग्माक्यू 40-इंच क्यूएलईडी टीवी – ₹12,499  डिस्काउंट और ऑफ़र्स लागू

ऑफ़र्स और डिस्काउंट:

Axis और ICICI Bank डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, साथ ही फ्लिपकार्ट पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प
Amazon पर SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें