बिहार: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ युवा लड़कों के साथ सड़क किनारे डांस करते नजर आ रहे हैं। लड़के उन्हें डांस स्टेप्स समझा रहे हैं और तेजस्वी यादव उन्हें बड़े ध्यान से फॉलो करते हुए ठुमके लगाते दिखते हैं कैजुअल लुक में नजर आ रहे तेजस्वी मस्ती के मूड में दिखाई दिए और उनके एक्सप्रेशन्स व स्टाइल को देखकर लोग उन्हें Gen Z नेता कह रहे हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा था और तेजस्वी ने एक स्टेप पर ऋतिक रोशन के “कहो ना प्यार है वाला सिग्नेचर मूव भी किया जिसे देखकर लोगों ने उन्हें खूब सराहा।
इस वीडियो को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा दिल तो बच्चा ही है जी मस्ती टाइम पटना मरीन ड्राइव वीडियो में तेजस्वी की सिक्योरिटी टीम भी नजर आई जो पास के एक ढाबे पर चाय पी रही थी जबकि तेजस्वी युवाओं के साथ जमकर ठहाके लगा रहे थे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। जहां कई लोगों ने उनके इस डाउन-टू-अर्थ और मजेदार अंदाज की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने चुनावी माहौल के बीच इसे दिखावा या चुनावी स्टंट बताया। फिर भी इस वीडियो ने एक बात साफ कर दी है—तेजस्वी यादव युवा वोटर्स से जुड़ने के लिए अब केवल रैलियों और भाषणों तक सीमित नहीं हैं बल्कि वो डिजिटल ट्रेंड्स और सोशल मीडिया की भाषा में भी संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं।