लखनऊ: यूपी प्रेस क्लब में भाईचारा सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता की गई ये प्रेस वार्ता कौमी भाईचारा मंच एवं भीम आर्मी एकता मिशन के द्वारा आयोजन की गई इसमें शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद व कुलदीप भार्गव (प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी यूपी) सहित कई लोग शामिल हुए
प्रेस वार्ता में बताया गया 22 जून को भाईचारा सम्मेलन का आयोजन बड़े इमामबाड़ा के किया जाएगा सम्मेलन में देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं एवं आपसी सदभावना भाईचारा पर सभी अपनी बातों को रखेंगे इस कार्यक्रम में विभिन्न विचारधारा शिया सुन्नी के अलावा अन्य धर्मों के लोग शामिल होगे आज की प्रेस वार्ता में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा जो भेदभाव आपस में हो रहा है यह नहीं होना चाहिए मोहब्बत का पैगाम लोगों तक पहुंचना है और संविधान पर अमल होना चाहिए लेकिन संविधान को हुकूमत के जरिए से पैरों के तले रौदा जाता है
आज भी दलितों को मंदिरों में जाने नहीं दिया जाता है आज तक राम मंदिर में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया है बुलाना भूल गए जानबूझकर नहीं बुलाया गया देश की राष्ट्रपति के साथ भेदभाव हो रहा है तो दलितों के साथ क्या होगा आज हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का नारा कोई नहीं सुन रहा है आज कहां जा रहा है तुम सिर्फ हिंदू हो इंसानियत को भूल गए हैं हम लोगों ने मोहब्बत पैदा करने के लिए यह मंच बनाया है ।