लखनऊ: में दवाओं के नाम पर नशे का धंधा करने वालों पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) ने बड़ा एक्शन लिया है। अमीनाबाद की ओल्ड मेडिसिन मार्केट स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर बड़ी खेप जब्त की है करीब 20 लाख टैबलेट्स और 5700 कोडीन सिरप की बोतलें बरामद हुई हैं इनमें अल्प्राजोलम की 18,47,850 गोलियां शामिल हैं, जो कि एक प्रतिबंधित साइकोट्रॉपिक दवा है। नशे के तौर पर अवैध रूप से इस्तेमाल होती है
CBN की टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। फार्मा कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। टीम को शक है कि यह खेप अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है छापेमारी में RX श्रेणी की प्रतिबंधित दवाएं भी मिली हैं, जिनका अवैध स्टोरेज और बिना वैध दस्तावेज के वितरण किया जा रहा था। मामले में नारकोटिक्स एक्ट और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।